झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू शहर में टूटी सड़कें व निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

जिला प्रशासन होश में आओ के लगाए नारे

जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

झुंझुनू, शहर में टूटी सड़कें व निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्या को ठीक करवाने के लिए आज शहर के लोगों ने समाजसेवी डॉक्टर अनिल खीचड़ के नेतृत्व मे जिला कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की । इसके बाद जिला कलेक्टर को टूटी सड़कों और निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया । डॉक्टर अनिल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि झुंझुनू शहर में हवाई पट्टी, शास्त्री नगर के पास वारिस पुरा रोड, बाकरा रोड, श्यामनगर गुढा मोड़, न्यू हाउसिंग बोर्ड व पुलिस लाइन जैसे मुख्य रास्तों पर बारिश से जलभराव होने के बाद वाहनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है और आमजन को आने जाने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वही बारिश का पानी नालियों व गड्डो में इकठ्ठा होने से मौसमी बीमारियां फैलने का भी खतरा बना है । डॉक्टर अनिल खीचड़ ने बताया कि इससे पहले भी हम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत करवा चुके हैं इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं । लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है वही आज उन्होंने शहर की टूटी हुई सड़कों के स्थाई समाधान करने की मांग की और इन टूटी सड़कों के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन को नाकाम बताया।

Related Articles

Back to top button