झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीरामल बालिका स्कूल में हुआ एनसीसी का शुभारंभ

बगड़, पीरामल विद्यालय में 1 Raj CTR NCC यूनिट पिलानी से एनसीसी की टीम के द्वारा बच्चों का चयन किया गया। पाँच दलों की टीम जिसमें लेफ़्टिनेंट कर्नल अनुराग गजावर, सेकंड ऑफिसर कैलाश चंद सेनी , नायक सूबेदार जगदीश गोयत, एचएमटी अजय सिंह, नायक अशोक कुमार, आनरेरी नायब सूबेदार अशोक कुमार मौजूद रहे। दो वर्षीय प्रशिक्षण में प्रथम वर्ष के लिए विद्यालय के 50 छात्राओं में से 25 छात्राओं का चयन किया गया। चयन की प्रक्रिया में सर्वप्रथम एनसीसी प्रभारी दल ने छात्राओं को संगठन की उद्देश्य व कार्यविधि की जानकारी दी। तत्पश्चात् उनका फिजिकल टेस्ट कराया गया जिसमें बच्चों को 1600मी की दौड़ हाईट वेट व लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर चयन किया गया। चयनित छात्राओं में कक्षा दसवी से स्वाति, ऐश्वर्या पालक गरिमा रुचि फैंसी नव्या आदि रही। कक्षा नवमी से कशिश भव्या भूमिका वंशिका तथा कक्षा आठवीं से तनु मिताली वंशिका अनुराधा जानवी आदि छात्रायें अव्वल रही। विद्यालय प्राचार्य कविता अग्रवाल ने बताया कि देश सेवा का जज़्ब रखने वालो के लिए एनसीसी प्रथम पड़ाव है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी रमेंद्र यादव, एनसीसी प्रभारी अनीता सेनी व स्टाफ सदस्य करण आरती विकास घनश्याम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button