
17 किलोमीटर शाकंभरी पैदल निशान यात्रा 7 मार्च को
उदयपुरवाटी, विधानसभा के निकटवर्ती अरावली की वादियों में स्थित शक्ति पीठ शाकंभरी सकराय धाम में दो दिवसीय फागोत्सव कार्यक्रम गुरुवार 6 मार्च 2025 से आयोजित होगा। शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम कमेटी के संदीप रामुका ने बताया कि मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले पांचवें फाग उत्सव कार्यक्रम में 6 मार्च 2025 को मंगल पाठ, भजन उत्सव, चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव, मैया का खजाना, फूलों की होली, महाप्रसादी इत्यादि कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार सुबह सात मार्च को माता के सिर पुरी का भोग लगाकर कन्या पूजन किया जाएगा। प्रातः 11:00 बजे उदयपुरवाटी से सकराय धाम तक गाजे-बाजे के साथ रथ पर सवार होकर माता शाकंभरी की निशान पदयात्रा निकाली जाएगी। निशान पदयात्रा के ध्वज बनकर तैयार हैं। जिन्हें शुक्रवार को उदयपुरवाटी जांगिड़ कॉलोनी से श्रद्धालु नाचते, गाते, डीजे की धुन में पैदल निशान यात्रा में अपने हाथों में ध्वज लेकर माता के दरबार में पहुंचकर माता ब्राह्मणी व रुद्राणी को अर्पित करेंगे। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु भंडारे में प्रसादी ग्रहण करेंगे।