ताजा खबरशिक्षासीकर

एलन टेस्ट से शेखावाटी की प्रतिभाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

मिलेंगे 25 लाख के कैश प्राइज, 50 करोड़ की स्कॉलरशिप एवं लैपटॉप

सीकर. एलन सीकर शेखावाटी क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ‘एलन-टेस्ट-2024’ का आयोजन करने जा रहा है। इसकी घोषणा गुरुवार को एलन सीकर कैम्पस में पोस्टर विमोचन के साथ की गई। इस अवसर पर एलन सीकर सेन्टर हैड सुरेन्द्र सहारण, मेडिकल डिविजन हैड ऋषभ शर्मा, आईआईटी डिविजन हैड आशुतोष कौशिक, पीएनसीएफ डिवीजन हैड अनिल बेरड़ व बिजनेस डवलपमेंट टीम के सदस्य मौजूद रहे।
एलन सीकर सेंटर हैड़ सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि एलन टेस्ट सिंगल स्टेज में ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 26 नवम्बर 2023 को होगी। इस टेस्ट के माध्यम से छात्रों को 50 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप, 25 लाख तक के कैश प्राइज के साथ प्रत्येक कक्षा के टॉपर को लैपटॉप भी दिया जाएगा। इस टेस्ट के माध्यम से स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके है, जो कि निःशुल्क हैं।

स्टूडेंट्स www.allen.ac.in/sikar/allentest.com पर जाकर एलन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि एलन सीकर के संस्कार कैम्पस, पिपराली रोड के साथ एलन पीएनसीएफ डिवीजन शिवम हाईट्स, रामलीला मैदान सीकर व एलन एसआईपी सेन्टर झुंझुनूं के साथ ही प्रत्येक शहर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर जाकर स्टूडेंट्स ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। एलन सीकर पीएनसीएफ हैड़ अनिल बैरड ने बताया कि परीक्षा में वे स्टूडेंट्स भी शामिल हो सकते हैं जो एलन के 10वी व 12वीं क्लासरूम कोर्स में प्रवेश ले चुके हों। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन/ऑफलाईन फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कॅरियर बनाने में मददगार
मेडिकल डिवीजन हैड ऋषभ शर्मा ने बताया कि एलन टेस्ट शेखावाटी की बड़ी प्रतिभा खोज परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा में शामिल होना स्टूडेंट्स के लिए हर तरह से उपयोगी साबित होगा। इससे स्टूडेंट्स को स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण मिलेगा और वे खुद का सेल्फ एनालिसिस भी कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रतिभा के आधार पर स्कॉलरशिप और नकद पुरस्कार मिलते है जो कि कॅरियर बनाने में मददगार होते हैं।

ज्यादा से ज्यादा छात्रों की पहुंच
आईआईटी डिविजन हैड आशुतोष कौशिक ने बताया कि आवेदन निःशुल्क रखने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। उनके लिए यह टेस्ट उनके नजदीकी शहरों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिससे एलन टेस्ट ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स की पहुंच में होगा।

Related Articles

Back to top button