ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए तोड़े गए क्वार्टर्स- येतेन्द्र सैनी
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स क्वार्टर नंबर 1व 2 को तोड़ा जा रहा है। ठेकेदार येतेन्द्र सैनी ने बताया कि प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में उदयपुरवाटी में ट्रामा सेंटर बनाया जाना है। जिसकी संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात प्रर्याप्त जगह के लिए डॉक्टरों के दो क्वार्टरों को तोड़ा जाना है। इसके बाद ट्रॉमा सेंटर की नींव चिन्हित कर निर्माण किया जाना है। जिसके लिए सबसे पहले विद्युत विभाग द्वारा बिजली की लाइनों को हटा कर व्यवस्थित किया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में पीने के पानी की किल्लत है जिसकी पाइपलाइन शिलान्यास की नींव रखी गई उस दिन टूट गई थी। जिसको भी जलदाय विभाग के द्वारा अलग से व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट या सीरियस मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर, झुंझुनू या जयपुर रेफर किया जाता था। इस समस्या से मरीजों को निजात दिलाने के लिए उदयपुरवाटी में ट्रॉमा सेंटर बनाया जा रहा हैं, जो जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे मरीजों को सीकर, झुंझुनू नहीं जाना पड़ेगा।