चुरूताजा खबर

राजगढ़ में चल रहा अवैध कनेक्शन हटाने का अभियान

चूरू, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जिले के राजगढ़ कस्बे में पेयजल के अवैध कनेक्शन हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पीएचईडी की सादुलपुर एक्सईएन नीतू कुमारी ने बताया कि कस्बा राजगढ़ में कार्यरत कनिष्ठ अभियन्ता मिनाक्षी चौधरी, फिटर बलवान, पवन कुमार सहायक व अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ गठित टीम के द्वारा अवैध कनेक्शन काटने का अभियान विभाग स्तर से चलाया जा रहा है। वर्तमान में सांखू फाटक, ज्योति नगर, राजगढ़ में 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शन काटे जा चुके हैं। विभाग स्तर से पूर्व में जारी नियमित कनेक्शनों को विभागीय मापदण्डों के आधार पर सही किया जा रहा है। ज्योति नगर वासियों के द्वारा भी अवैध कनेक्शनों को काटने में व विभागीय मापदण्डों के आधार पर पूर्व में जारी नियमित कनेक्शनों को सही करने में सहयोग किया जा रहा है। ज्योति नगर के बाद आगामी दिवसों में अन्य कॉलोनियों, वार्डो में भी अवैध कनेक्शन काटने का अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान मौके पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध कनेक्शन काटने में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उस व्यक्ति पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज करवाते हुए नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी कस्बेवासियों से अनुरोध किया है कि अवैध कनेक्शन काटने व विभाग स्तर पर पूर्व में जारी कनेक्शनों को नियमानुसार सही करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button