ताजा खबरसीकर

उचित मूल्य की दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र होंगे स्थापित

उचित मूल्य दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए

सीकर, जिला रसद अधिकारी महेन्द्र नुनियां ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के लिए निम्न शर्ते रहेगी। उचित मूल्य दुकानदार स्वयं के स्तर पर ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में ही आवेदन करेगा। उचित मूल्य दुकानदार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित समस्त पात्रता शर्तो, मापदण्डों को अपने स्तर पर ही पूर्ण करना होगा। उचित मूल्य दुकानदार को एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ई-मित्र कियोस्क के लिए जारी समस्त दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उचित मूल्य दुकानदार को यह ध्यान रखना होगा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कार्य, राशन वितरण का कार्य बाधित नहीं हो। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय, तकनीकी या अन्य कोई सहायता नहीं दी जावेगी। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए उपलब्ध बजट, राशि का उपयोग ई-मित्र कियोस्क संचालन के लिए नहीं किया जावेगा।उन्होंने बताया कि सभी शर्तो की पालना नहीं करने की स्थिति में विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानदार का लाईसेंस नियमानुसार निरस्त किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button