झुंझुनूताजा खबर

टाटा और बाटा का पनपना बंद हो – रामपाल जाट

आम आदमी पार्टी ने अपनी यात्रा का दूसरा चरण 14 मार्च से 23 मार्च तक झुंझुनू में किया शुरू

झुंझुनू , आज शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट झुंझुनू पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आज शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद से हमारी पार्टी अपनी यात्रा का दूसरा चरण जो कि 14 मार्च से 23 मार्च तक चलेगा को शुरू करने जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा की अवसरों की समानता एवं विकास की भागीदारी से वंचित लोगों को अधिकार मिलना चाहिए। वर्तमान में मनरेगा पंजीयन होने के बाद भी व्यक्ति को ना तो काम मिल रहा है और ना ही भत्ता दिया जा रहा है वही आजादी के बाद से ही इतने साल गुजरने पर भी हमारे देश में किसानों को अपनी उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण आए दिन किसान आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को भी अवसरों की समानता मिलनी चाहिए। वर्तमान में गांव का लोहार को खत्म करके टाटा तथा गांव के मोची को खत्म करके बाटा को पनपाया गया है। उन्होंने ऐलान किया कि टाटा और बाटा को पनपाना बंद हो। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पंचायतों और शहरी निकाय में वार्ड स्तर तक चुनाव लड़ेगी। वहीं उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के प्रत्याशी जयपुर में बैठकर तय नहीं किए जाएंगे बल्कि प्रत्याशी पेड़ के नीचे ही तय होंगे। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत एक पार्टी को सौंप दी गई दूसरी पार्टी के पास राज्य की पंचायत है सबसे छोटे स्तर की जो निकाय चुनाव है उनमें हम चुनाव लड़ेंगे। तीनों पार्टियों की परफॉर्मेंस जनता के सामने होगी जो अच्छा काम करेगा जनता उसको दोबारा अवसर प्रदान करेगी। वही दिल्ली जैसी सफलता राजस्थान में नहीं मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का बड़ा प्रदेश है जिसके चलते दिल्ली जैसी सफलता पार्टी को यहां पर नहीं मिली है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन शुभकरण सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button