खेत-खलियानताजा खबरपरेशानीसीकर

…….. उफ ये सर्दी, जम गई शेखावाटी

किसानो के चेहरे पर खिंची चिंता की लकीरे

पलसाना [राकेश कुमावत ] हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद चल रही उतरी हवाओं ने विंड स्ट्रोम की स्थिति बना दी है। हवा में नमी की मात्र शत प्रतिशत तक पहुंच गई है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर लगातार चौथे दिन शनिवार को न्यूनतम पारा जमाव बिंदु से नीचे -4 डिग्री रहा। बीती रात ठंड तो इतनी ज्यादा थी कि जमीन पर पाला जमना शुरू हो गया। सुबह 9:00 बजे तक खेतों में फसलों पर पाला जम हुआ नजर आता है घास फूस खेतों की मेड़ आदि पर बर्फ की सफेद चादर चढी हुई थी। खेतों में बर्फ जमने से गेहूं, सब्जियां में नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। दिसंबर में मावठ होने के बाद फसलों का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद जागी थी लेकिन पिछले 3 दिन से लगातार बर्फ जमने से रबी की फसलों की सूरत बिगाड़ दी है। किसानो का कहना है कि अगर यूं ही सर्दी और बर्फबारी होती रही तो बची हुई फसल भी जल्द ही नष्ट हो जाएगी। पलसाना कस्बे के पास चेतन दास की ढाणी में शनिवार सुबह खेतों में फसलों पर बर्फ जमी हुई देखी गई।

Related Articles

Back to top button