खेत-खलियानझुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा का ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

27 मार्च को बुहाना, सुरजगढ व चिङावा उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम देंगे ज्ञापन

झुंझुंनू, बुहाना उपखंड के झांझा,खांदवा,देवलावास, खटोटी की ढाणी,सागवा,घसेडा,बृजपुरा,सोली, कुशालपुरा, भालोठ, ढाणी भालोठ,निहालपुरा, ढाढोत,सहङ, लांबी जाट, लांबीअहीर, सांवल की ढाणी,हीरवा,गाङाखेङा में सुरजगढ उपखंड में किढवाना,डांगर व पिचानवा तथा चिङावा में खेमू की ढाणी, ओजटू, अरङावता व गिडानिया के ओला प्रभावित क्षेत्रों में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड रामचंद्र नेहरा,सिंघाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड मनफूल सिंह व कामरेड जयपाल सिंह बसेरा व कामरेड रामोतार शर्मा ने खेत खेत जाकर फसलों के नुकसान का जायजा लिया । ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ। पहले शीत प्रकोप से पहले वाली सरसों मारी गई थी, उसका कोई मुआवजा नहीं मिला, अब किसानों की सारी उम्मीदों पर ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया । सरसों, गेंहू,चना,जौ में भारी नुकसान हुआ। 27 मार्च को किसानों को लेकर बुहाना उपखंड अधिकारी,सुरजगढ उपखंड अधिकारी व चिङावा उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे ।

Related Articles

Back to top button