झुंझुनूताजा खबर

डेंगू दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने सुझाये खतरनाक डेंगू से बचने के उपाय

स्वच्छता अपनांने के लिए किया प्रेरित

झुंझुनूं, आज शनिवार को डेंगू दिवस के अवसर पर जिलेभर में स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्रों और घरों में जाकर लोगों को डेंगू से बचने के उपाय सुझाये। घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाले पॉइंट्स की पहचान कर एमएलओ डाला गया। वहीं विभाग के कार्यालयों में कूलरों और पानी की टँकीयो की सफाई की गई। इसकी शुरुआत जिला स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ. पीएस दुतड़ ने अपने अधिकारियों डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, डॉ नरोत्तम जांगिड़ को साथ लेकर ऑफिस के कूलर चैक किये और सफाई करवाई। डॉ दुतड़ ने बताया कि जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी ऑफिसों, संस्थाओं के प्रधानों को एक बार अपने यहां जरूर चेक कर लेना चाहिए और कूलर, टंकियों की सफाई करवानी चाहिए। उन्होंने बताया आज शनिवार को सर्वे में लगी टीमों ने घर घर जाकर कोविड 19 के साथ साथ ड़ेंगू के खतरों से आगाह करते हुए बचने के उपाय बताए साथ ही स्वच्छता को नियमित तौर पर अपनाने के लिए प्रेरित किया। जहाँ जहाँ पानी के ठहराव के स्थान वहां एमएलओ डाला गया ताकि मच्छर पैदा न हो। सीएमएचओ डॉ दुतड़ ने बताया कि आज डेंगू दिवस हमें सावचेत कर रहा है कि हमे घरों, कार्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों सहित सभी प्रकार के कार्यस्थलों पर हमें ड़ेंगू रोकथाम की गतिविधियों का संचालन नियमित तौर पर निष्पादित करना चाहिये। अभी आने वाले समय में बारिश का सीजन शुरू होगा जिसमें ड़ेंगू सर्वाधिक फैलता है इसलिए हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।डेंगू खतरनाक और जानलेवा हो सकता है इससे बचने के लिये सावधानी बरते- सीएमएचओ डॉ. पीएस दुतड़ ने बताया कि डेंगू खतरनाक और जानलेवा रोग है जो मच्छरों से फैलता है इससे बचने के लिये सरल और व्यावहारिक उपाय है कि हमे अपने फ्रीज ट्रे, चाइनीज बैम्बू, सजावटी फव्वारा, फूलदान,बाल्टी और ड्रम आदि का पानी नियमित तौर पर सप्ताह में एक बार अवश्य बदलना चाहिये। इसके साथ ही घर में बेकार पडे़ गमले, टायर, कवाड, गमले की ट्रे, पक्षियों के पानी के पात्र आदि में पानी एकत्रित नही होने देना चाहिये। कूलर, पानी के टेंक के पानी को भी नियमित रूप से बदलना चाहिये। अपने आसपास पानी इक्क्ठा नही होने देना चाहिए। जिससे न केवल डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बल्कि खतरनाक कोरोना जैसी अनेकों सक्रामक बीमारियों से खुद को बचाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button