झुंझुनूताजा खबर

मैराथन दोड़ में गो बेक कोरोना के लगे नारे

लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ आमजन में महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के उद्श्य से लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट उदयपुरवाटी द्वारा कोरोना जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को प्रातः 6 बजे केन्द्रीय विद्यालय इंदपुरा से उदयपुरवाटी उपखण्ड अधिकारी राजेंद्र सिंह, सीएचसी इंचार्ज डॉ.अनिमेष गुप्ता, नायब तहसीलदार जयसिंह मीणा, एड. जितेंद्र गिरावड़ी, पार्षद संदीप जीनगर ने फीता काटकर रवाना किया। दौड़ शुरू करने से पहले उपखण्ड अधिकारी राजेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों को कोरोना वाइरस को लेकर सरकारी गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए तथा सभी प्रतिभागियों को कपड़े के मास्क, सेनेटाइजर बांटे तथा शोशियल डिस्टेंश की पालना हमेशा आमजन के लिए आवश्यक बताया। मैराथन दौड़ केंद्रीय विद्यालय इंदपुरा से इंदपुरा स्टेंड होते हुए जमात, चुंगी न.3, नई सब्जीमंडी, घुमचक्कर, पुलिस थाना, शाकम्भरी गेट होते हुए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी के गार्डन में पहुँची। जहाँ विशेष रूप से तैयार प्रतिभागियों को हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ.अनिमेष गुप्ता ने आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित 25 सेकंड का हाथ धोने का डेमो करके दिखाया और प्रत्येक प्रतिभागी से करवाया गया। डॉ.गुप्ता ने कोरोना जागरूकता पर प्रतिभागियों को समझाया कि आमजन फास्टफूड का उपयोग कम से कम करे, बाजार से खरीदी सब्जी को अच्छे से धोएं, भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क का उपयोग करे, हर एक घण्टे से अपने हाथों को साबुन से 25 सेकंड तक धोएं, ये दैनिक जीवन शैली में अच्छी आदतें शामिल कर ले तो कोरोना ही नहीं कोई भी बीमारी आपको छू नहीं सकती। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे छापोली के राकेश सैनी, द्वितीय स्थान पर रहे इंदपुरा के अनिल सैनी तथा तृतीय स्थान पर रहे सुभाष सैनी को ट्रॉफी व नगद राशि प्रदान की गयी तथा समस्त प्रतिभागियों को सरल गीता पुस्तक भेंट की गयी। पार्षद अजय तसीड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मैराथन संयोजक विजेंद्र फौजी, डॉ. मुकेश बागड़ी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अरविंद स्वामी कम्पाउंडर, पार्षद संदीप जीनगर, सुरेंद्र तंवर, रामकरन सैनी समाज सेवी, राहुल असवाल, सोनू कनवा, ए. के. कांटीवाल, कमल जीनगर, कैलाश सैनी, दीपक सैनी, धीरज सेन, भरत चेजारा, मनोज कुमावात, संदीप वर्तमा, मुकेश योगी, अजय कनवा, बाबूलाल सैनी, विजय सैनी, संदीप सेन सहित अन्य स्वयं सेवक मौके पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button