चुरूताजा खबर

टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से दवाई का छिड़काव

टिड्डी नियंत्रण के लिए सक्रिय हुआ जिला प्रशासन

चूरू, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे के निर्देशन में जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए समुचित प्रबंध जारी हैं। इसी सिलसिले में जिले के बीदासर उपखंड हेलीकॉप्टर के जरिए टिड्डी नाशक दवा का छिड़काव किया गया। एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि शुक्रवार को बीदासर उपखंड के ग्राम ईंयारा व तेहनदेसर में टिड्डी दल का रात्रि पड़ाव रहा, जिसकी लंबाई 5 किलोमीटर एवं चौड़ाई 2.5 किलोमीटर थी। कृषि विभाग एवं टिड्डी नियंत्रण संगठन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर टिड्डी दल के ठहराव की संपूर्ण जानकारी एकत्र कर उच्च अधिकारियों एवं प्रशासन को नियंत्रण हेतु संसाधन व हेलीकॉप्टर से हवाई छिड़काव करवाने के बारे में अवगत करवाया। मौके पर उपलब्ध संसाधनों की सहायता से रात्रि से ही टिड्डी दल का नियंत्रण कृषि विभाग व कृषकों ने स्वयं के स्तर से ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं पानी के टैंकर की व्यवस्था कर चालू कर दिया तथा शनिवार सुबह जल्दी हेलीकॉप्टर एवं लोकस्ट कंट्रोल वाहनों द्वारा टिड्डी दल पर मेलाथियान 96 परसेंट यूवी का छिड़काव कर टिड्डी दल पर कृषि विभाग व लोकस्ट कंट्रोल संगठन द्वारा 505 हेक्टेयर क्षेत्रफल एवं हेलीकॉप्टर की सहायता से संपूर्ण टिड्डी दल पर छिड़काव कर नियंत्रण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। इस मौके पर बीदासर उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार अम्मीलाल यादव, बीडीओ हरिराम चौहान, कृषि उपनिदेशक पीके सैनी उपनिदेशक, सहायक निदेशक मोहनलाल गोदारा, सहायक निदेशक डॉ वीडी निगम, नवीन भार्गव, क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, देवीसिंह, मघाराम कस्वा, पूर्व सरपंच सोहनलाल लोमरोड, इन्द्रसिंह माचरा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button