ताजा खबरसीकर

मनरेगा में नये श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवायें – सांसद सुमेदानंद सरस्वती

जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

सीकर, सीकर सांसद सुमेदानन्द सरस्वती ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वाकांक्षी अभियान है। उन्होंने कहा कि जिले में समस्त विभागीय अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान की कार्य योजना बनाकर अभियान को गति प्रदान करें। सांसद सुमेदानन्द सरस्वती आज बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति की बैठक में बोल रहें थे। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के अन्तर्गत नये श्रमिकों को भी जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक जोहड़, मेडबंदी, खेल मैदानों का निर्माण कराने एवं अनु.जाति, जनजाति, बीपीएल के लोगों के साथ ही सामान्य लोगों को भूमि समतलीकरण जो करवाना चाहे उनके प्रस्ताव विकास अधिकारी को भिजवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जलग्रहण विकास के अधीक्षण अभियन्ता को वाटरशैड, वाटर हार्वेस्टिंग के जो कार्य निर्माण के लिए स्वीकृत किए जाएं उनकी सूची समिति के अध्यक्ष को भिजवाने की हिदायत दी। सांसद सरस्वती ने निर्देश दिए कि वाटर शैड में जो कार्य करवाये गए है वे उनका स्वयं भौतिक निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता की जांच करेंगे ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। बैठक में सांसद सरस्वती ने कहा कि गांवों एवं शहरों में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण करने की कार्यवाही ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद द्वारा की जायें । उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन हम सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंकर्स को प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में कितने लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया और कितनों को रोजगार मिला इसकी सूची भिजवाने तथा भारत संचार निगम लिमिटेड़ सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांव पलसाना, जुगराजपुरा में ग्रामीणों को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जी.सी.मीणा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गारण्टी अवधि में क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कार्य करवायें एवं सड़क मार्ग के बीच में आने वाले पेड़ों की कटाई की जाए ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो सके। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को सांसद आदर्श गांव में चयनित रलावता, पलसाना में पेयजल के लिए प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि गांववासियों को पीने के पानी की सुविधा मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है वहां पर टैंकरों से पयेजल पहुंचा कर ग्रामवासियों को उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने गांवों में सूखे ट्यूबवैलों को एक कार्य योजना बनाकर ठीक करवाने के निर्देश दिए ताकि पेयजल समस्या का समाधान हो सके। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने नगर सुधार न्यास के सचिव को निर्देशित किया कि शहर में प्रधानमंत्री जन आवास योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना में भवन निर्माण कार्यों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए शौचालयों की व्यवस्था की जाए तथा जो निर्माण एजेंसी शौचालयों की व्यवस्था नहीं करें उसे ब्लेक लिस्टेड करने की कार्यवाही अमल में लाई जावें। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में किसानों को जल होज निर्माण, फार्म पोण्ड निर्माण के लिए प्रेरित करने को कहा। बाजार में नकली खाद-बीज मिलने की शिकायतों पर संबंधित दुकानदारों पर कार्यवाही करने तथा टिड्डी नियंत्रण के लिए नियंत्रण दलों को गठन करते हुए जनसहभागिता से जागरूकता अभियान चलाकर टिड्डी नियंत्रण करने को निर्देशित किया। उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को जुगराजपुरा व पलसाना में गांव वासियों को वाई-फाई कनेक्शन अब तक नहीं दिए जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी बैठक में दिये गये निर्देशों की पालना 15 दिवस में करना सुनिश्चित करें तथा अपनी प्रगति रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख तक भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खींचड़ ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नबीपुरा, पालास में उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिए जाने तथा गांवों, शहरों में विद्युत के ढीले तारों को कसवाने व ट्रांसफार्मरों को ऊँचा करवाने के निर्र्देश देते हुए सौभाग्य योजना में 1086 लम्बित विद्युत कनेक्शन शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य नरेन्द्र वर्मा ने हीरवास में क्रेशर कार्य होने से जन जीवन प्रभावित होने, नालियों में पॉलिथिन फस जाने से अवरोध होने इन्दिरा चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) के अन्तर्गत कच्ची बस्तियों में शौचालयों का निर्माण करवाने, जुगलपुरा संरपंच पवन कुमार ने कल्याण पुरा थोई में अवैध आरा मशीनों पर कार्यवाही करने , सिमारला सरपंच विमला झारवाल ने गांव में पेयजल समस्या का निराकरण करवाने की मांग की जिसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में फतेहपुर विधायक हाकम अली, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर, एडीएम जयप्रकाश, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, जिला रसद अधिकारी महेन्द्र नूनियां, अधीक्षण अभियंता जलदाय शिवदयाल मीणा, विद्युत नरेन्द्र गढवाल, डीएफओं भींमाराम चौधरी, एलडीएम ताराचंद परिहार, आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, महेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरधारी लाल मीणा, नरेन्द्र वर्मा, बीएल मील, राधारानी जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button