ताजा खबरसीकर

पेयजल आपूर्ति के लिए 4.13 करोड़ रुपये के कार्यों का किया शुभारंभ


विधायक मोरदिया ने पेयजल किल्लत के समाधान के लिए दी थी सौगात


सीकर, धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से लोसल नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए स्वीकृत 4.13 करोड़ रुपए के कार्यों का आज विधिवत शुभारंभ किया गया । नगरपालिका अध्यक्षा समू बानो ने बताया कि धोद विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से लगभग 4.13 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल सुविधा के कार्य होंगे । आज वार्ड नंबर 1 से इसका शुभारंभ किया गया है नगरपालिका क्षेत्र के सभी 35 वार्डो में चरणबद्ध तरीके से पेयजल आपूर्ति के कार्य पूर्ण होंगे।

         आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत से निपटने के लिए विधायक परसराम मोरदिया ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर जल्दी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं जिसकी आज सुरुआत हो गई है। विधायक मोरदिया के मीडिया प्रभारी राकेश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा विधायक जी के प्रयासों से 4.13 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे जिसके आज कार्य शुरू हो गए हैं। पूरे नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डाली जाएगी एवं जरूरत के मुताबिक ट्यूबवेल एवं टंकी निर्माण कार्य भी होंगे।

      इस दौरान इस्माईल नागोरी, मोहनलाल बाजिया, सांवरमल मण्डीवाल, रामनिवास बाजिया, रशिद कारीगर, अवधेश शर्मा, महेंद्र पण्डित, जलदाय विभाग से रामदयाल  बगड़िया , मलकूदीन कारीगर, अशोक कुमावत, कमल किशोर गौड़, सद्दाम खत्री, विनोद स्वामी, राकेश बाजिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button