
चूरू, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संचालित पहचान पोर्टल पर आमजन के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सांख्यिकी उपनिदेशक रामगोपाल सेपट ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु पहचान वेब पोर्टल मोबाईल ऐप पर उपलब्ध है। इसी के साथ आमजन को पंजीकरण हेतु ऑन-लाइन, ई-मित्र एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से आवेदन एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा, डिजिटली और ई-साईन युक्त प्रमाण पत्र की सुविधा, ’पहचान‘ पोर्टल पर ई-सर्टिफिकेट की ओटीपी के माध्यम से डाउनलोड की सुविधा, राज ई-वोल्ट एवं डिजीलोॅकर पर प्रमाण पत्रों के सुरक्षित रखने की सुविधा, नागरिकों को पंजीकरण की एसएमएस व ईमेल से सूचना, आवेदक के जन आधार एवं आधार संख्या से सत्यापन की सुविधा, पहचान वेबपोर्टल का अन्य विभाग के पोर्टलों से इन्ट्रीग्रेशन की सुविधा, जन्म-मृत्यु के पुराने रिकॉर्ड्स के डिजिटलाईजेशन एवं स्केनिंग की सुविधा, उपयोगकर्ताओं के जारी प्रमाण-पत्रों के सत्यापन की सुविधा, दोहरे पंजीकरण पर रोक की व्यवस्था, केन्द्रीकृत डेटा बेस तैयार होना, विभागीय स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक रिपोर्ट की तुरंत उपलब्धता आदि सुविधाएं दी जा रही है।