संघ के अध्यक्ष रामसिंह सिहाग के नेतृत्व में
चूरू, तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक से वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक पद पर पदोन्नति के लिए निर्मित वरिष्ठता सूची में रही कमियों को दुरुस्त कराने के लिए राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला शाखा, चूरू की ओर से संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) को ज्ञापन दिया गया है। संघ के अध्यक्ष रामसिंह सिहाग के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक महेंद्र बड़सरा एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) धर्मपाल सिंह धांधू को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जारी वरिष्ठता सूची में विभिन्न त्रुटियां होने से पात्र शारीरिक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि सूची में एससी-एसटी रोस्टर का संधारण नहीं किया गया है। नियुक्ति प्रतिशत/अंक निर्धारण ठीक नहीं है, जिसके कारण पात्रता का निर्धारण त्रुटिपूर्ण हो रहा है। मृतक एवं सेवानिवृत्त तथा अंतरजिला स्थानांतरित शारीरिक शिक्षकों के नाम विलोपित किए जाने हैं। तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि अनवरत अंकित की जानी है। सिहाग ने बताया कि इन सभी कमियों को दुरुस्त किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि शारीरिक शिक्षकों को पात्रता के अनुसार समुचित लाभ मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री जुगल सिंह पूनिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामसिंह माहिच, रामनिवास तेतरवाल, जमील मोहम्मद, अशोक आलड़िया, शिशपाल बुडानिया, मसद्दुल हक आदि संघ पदाधिकारी शामिल रहे।