खबर का असर
शेखावाटी लाइव की खबर वायरल होने पर जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ने ली सुध
दांतारामगढ़ (लिखासिंह सैनी) दांता कस्बे के खाटूश्यामजी रोड पर रज्जाक तेली के घर के सामने की सड़क से लेकर मालियों की धर्मशाला तक वर्षों से सौ मीटर लम्बा कचरे का इतना अम्बार लगा हैं कि आने जाने वाले लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पडता हैं । कचरे के कारण जानवरों का जमावड़ा भी लगा रहता हैं जिससे दुर्घटना भी होती रहती हैं । शेखावाटी लाइव की खबर वायरल होने पर बुधवार सुबह ही जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा ने कचरे के ढेर को हटवा दिया ओर रोड के किनारे पर सफाई करवा दी। सुरेश शर्मा ने बताया की यहा कचरे का ढेर आसपास के घरों वाले व दुकानदार डाल देते है साथ ही इनको देखे देख बहार के लोग भी कचरा डाल देते है जिसकी वजह से यहा रोड पर कचरे का ढेर लगा हुआ है आज सफाई करा दी है आगे जानबूझकर यहां कचरा डालेंगे तो बार- बार उठवाना सहज नहीं होगा। वर्षों पुराने कचरे के ढ़ेर को हटवाने ओर साफ सफाई कराने पर आसपास के लोगों ने जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा,पंचायत समिति सदस्य कैलाश कुमावत व पंचायत प्रशासन का आभार जताया ।