थानागाजी क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में एक दंपति के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को कई दिनों तक दबाए रखना और सरकार द्वारा इस मामले को लेकर कोई एक्शन नहीं लेने के खिलाफ राजस्थान में जगह जगह लोगों द्वारा आंदोलन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ एवं राज्य सरकार की सुस्त नीति के खिलाफ जम कर आंदोलन किया जा रहा है इसी कड़ी में दांतारामगढ़ में भी गुरुवार को विभिन्न संगठनों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ ज्ञापन दिया गया। उन्होंने मांग की की सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। दलित उत्पीड़न अत्याचार के इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना अधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के प्रावधानों के अनुसार पीड़ित दंपति को शीघ्र आर्थिक सहायता के साथ सरकार विशेष पैकेज में मुहैया करवाएं। और पीड़ित गरीब दलित परिवार की जान माल की सुरक्षा की माकूल व्यवस्था सरकार एवं प्रशासन द्वारा की जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे और पुलिस थाने से लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर पुलिस प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया।