झुंझुनूताजा खबर

क्रिकेट सट्टे का करोड़ों के लेनदेन के हिसाब का लिखा रजिस्टर जब्त

मौके पर ताश पत्ती से जुआ खेलते सात जने गिरफ्तार

18150 रुपए नगद व दो चार पहिया वाहन एवं एक मोटरसाइकिल जब्त

झुंझुनू, रविवार रात्रि को सूरजगढ़ थाने की टीम एवं बुहाना पुलिस तथा क्यूआरटी टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर कल जाखोद में सूरजगढ़ रोड पर पुलिस द्वारा एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें मौके से 7 जनों को ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया तथा उनसे18150 रू नकद व दो चार पहिया वाहन एवं एक मोटरसाइकिल भी जप्त की। मकान की तलाशी लेने पर तीन रजिस्टरों में सन 2014 से 2019 तक सट्टे की लगाई वाली व खाई वाली का करीब 1. 50 करोड़ का हिसाब लिखा हुआ मिला। गिरफ्तार आरोपियों में रणवीर पुत्र नारायण सिंह उम्र 45 साल जाति राजपूत निवासी जाखोद, लवी पुत्र मजीद खा उम्र 30 साल जाति राणा मुसलमान निवासी जाखोद, रवि सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र 22 साल जाति राजपूत निवासी जाखोद, पूर्णमल पुत्र भंवर सिंह उम्र 40 साल जाति राजपूत निवासी जाखोद, बाबूलाल पुत्र बनवारीलाल उम्र 40 साल जाति ब्राह्मण निवासी जाखोद, छोटू राम पुत्र हरी सिंह उम्र 33 साल जाति जाट निवासी कुहाड़वास, पवन कुमार पुत्र अभय सिंह उम्र 24 साल जाति जाट निवासी कुहाडवास को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई की गठित टीम में देवेंद्र प्रताप पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना बुहाना मय टीम, सुरेंद्र मलिक उप निरीक्षक थाना अधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ़, सुधीर सिंह पुलिस थाना सूरजगढ़, धरमवीर पुलिस थाना सूरजगढ़, नगेश कुमार पुलिस थाना सूरजगढ़ एवं भीम सिंह हेड कांस्टेबल क्यूआरटी टीम इंचार्ज शामिल थे।

Related Articles

Back to top button