झुंझुनूताजा खबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए करवाना होगा ई-केवाईसी

झुंझुनूं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों को 30 सितंबर तक अपना ई-केवाईसी आवश्यक रूप से पूर्ण करवाया जाना है। संबंधित कृषकों द्वारा पीएम किसान पोर्टल पर Farmer Corner में ई-केवाईसी के विकल्प पर जाकर आधार संख्या दर्ज करने पर आधार से जुडे हुये मोबाईल नम्बर पर ओटीपी भेजा जाता है। उक्त ओटीपी को दर्ज कर कृषक अपना विवरण देख सकता है तथा यदि कोई त्रुटि पायी जाती है तो उसी समय सुधार करवाया जा सकता है। यदि कृषक स्वंय ई-केवाईसी करने में सक्षम नही है तो वे कृषक कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते है। भारत सरकार द्वारा कृषकों की ई-केवाईसी सुगमता से करने हेतु PM KISAN Gol मोबाईल एप का सृजन किया गया है, जिसमें Facial Recognition के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी की जा सकती है। उक्त के अलावा इस योजनान्तर्गत लाभान्वित हो रहे समस्त कृषकों को अपने बैंक खाते में आधार संख्या जुड़वाना एवं डीबीटी इनेबल करवाना अनिवार्य है। भारत सरकार के निर्देशानुसार ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा बैंक खातें में आधार संख्या जुडवाने व डीबीटी इनेबल करवाने के उपरान्त ही पात्र कृषकों को आगामी किश्तों का भुगतान किया जावेगा। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल ने सभी संबंधित कृषक से कहा ह कि वे अपना ई-केवाईसी पूर्ण करवाने तथा बैंक खाते में आधार संख्या जुड़वाने व डीबीटी इनेबल करवाने का कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करावें ताकि इस योजनान्तर्गत आगामी किश्तो का भुगतान प्राप्त होना जारी रह सकें ।

Related Articles

Back to top button