Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियोहादसा

Video News – अज्ञात कारणों से दो छप्परों में आग लगने को लेकर मिल रही खबर

नकदी, आभूषण सहित घरेलू सामान जला

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ तहसील के गांव हंसासर की रोही में स्थित एक ढांणी में बुधवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई तथा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना में किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मामले के अनुसार हंसासर निवासी नौरंगराम जाट अपनी पत्नी राजूदेवी के साथ खेत में ढाणी बनाकर रहता है। नौरंगराम खेती कर अपने परिवार का लालन-पालन करता है। उसकी ढाणी में दो छप्पर बने हुए थे, जिसमें एक में वह स्वयं रहता था तथा दूसरे में पशुओं को बांध रखा था। बुधवार की शाम अज्ञात कारणों से छप्परों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा दोनों छप्परों को अपनी आगोश में ले लिया। घटना में 35 हजार रुपए नकदी, स्वर्ण आभूषण, 10 कट्‌टे डीओपी व सल्फर, पांच कट्‌टे बाजरी, छह कट्‌टे खळ, आठ कट्‌टे गेंहूं सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया तथा छप्पर में बंधी दो गाय व दो बकरियां झूलस गई, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गनीमत यह रही कि छप्पर में रखा सिलेंडर नहीं फटा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

Related Articles

Back to top button