झुंझुनूताजा खबर

अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे – सीईओ जवाहर चौधरी

झुंझुनूं, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, लेखाधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायकों ने भाग लिया। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई। विकास अधिकारियों को राज्य सरकार के दिये गये लक्ष्यों के अनुसार 100 दिवस की कार्य योजना एबीपीएस कन्वर्जन, रोजगार दिवस, एरिया ऑफिसर ऐप के माध्यम से निरीक्षण, 100 दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या, एनएमएमएस,व्यक्तिगत लाभ के कार्य, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराना-वर्षवार, केटेगरीवार, कृषि संबंधित कार्यों एव एनआरएम कार्यों पर व्यय, समयबद्ध भुगतान, रिजेक्टेड भुगतान, बेरोजगारी भत्ता, जिओ टैग, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निपटान व प्रगति अर्जित करने के निर्देश सीईओ द्वारा दिए गए। पंचायत समिति उदयपुरवाटी व खेतड़ी का प्रदर्शन कम होने पर सीईओ चौधरी ने संबंधित कार्मिको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देशित दिए।

Related Articles

Back to top button