ताजा खबरसीकर

कोरोना सहायता योजना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण करवायें – जिला कलेक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित


सीकर, सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को कोरोना सहायता योजना में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी विभाग को को निर्देश दिये कि रविवार को साप्ताहिक कफ्र्यू के दौरान आबकारी दुकाने खोलने के संबंध में आयुक्त, आबकारी विभाग से स्पष्ट मार्ग दर्शन लेवें। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि पुलिस, पंचायत राज विभाग, राजस्व, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट वर्कस को बूस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा विभाग के कार्मिक कोविड़ जांच के लिए पल्स ऑक्सोमीटर फिल्ड में जरूर लेकर जाए जिस रोगी को सर्दी, बुखार, खांसी हैं तो उसके आक्सीजन लेवल की  आवश्यक जांच करें तथा होम क्वांरिनटाईन व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच नियमित रूप से की जाए।

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय पर सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए भूमि आवंटन जनाना अस्पताल के पास करने की कार्यवाही करने के साथ ही सीकर में अल्पसंख्यक मुस्लिम बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटन के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अत्याचार के 76 प्रकरण जो विभिन्न थानों में लम्बित है उन पर अपेक्षित कार्यवाही करवायें।

बैठक में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव, सीपीओ नरेन्द्र भास्कर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओमप्रकाश राहड़, श्रम आयुक्त राकेश खर्रा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, डीईओ लालचंद नहलिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button