चुरूताजा खबर

जरूरतमंद 500 परिवारों को राशन सामग्री किट वितरित

वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली ने

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] कोरोना वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण देश में चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे तथा वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों के क्रम में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भामाशाह एवं दानदाता सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चेयरमैन खानू खान बुधवाली द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस पर जरूरतमंद 500 परिवारों को राशन सामग्री किट का वितरित किया गया। जरूरतमंद परिवारों के लिए बनाई गई किट मे आटा, तेल, चीनी, दाल, चावल सहित अन्य जरूरी वस्तुओं को शामिल किया गया है। तहसील के ग्राम बुधवाली, पडिहारा, भोजासर, सावतिया, रूखासर, मैणासर, कणवारी, नायक व मेघवंशीयो की ढाणियों में जरूरतमंद 500 परिवारों को इंगित कर राशन सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन बुधवाली ने प्रदेश के जननायक मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना करते हुवे कहा कि राष्ट्र व प्रदेश के समक्ष य़ह विपत्ती का समय है और सभी को मिलजुल कर इस विपत्ती से निपटना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देश पर प्रदेश में हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाया जाएगा, किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इस महामारी में सरकार जनता के लिए हर समय साथ है। इस संकट की स्थिति में मेरे क्षेत्र में कोई भी भूखा न सोए इस हेतु भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर एनएसयूआई के सलीम खान, मेजर अली, अमजद खान, अरशद खान आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button