ताजा खबरसीकर

सैनी समाज घाटवा में मृत्युभोज की जगह गौसेवा का लिया निर्णय

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] धुलंडी के अवसर पर सैनी (माली) समाज घाटवा का होली स्नेह मिलन सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में सैनी समाज के समस्त सदस्यों ने मृत्यु भोज निवारण अधिनियम 1960 का समाज में कड़ाई से पालन करवाये जाने और इसके स्थान पर स्थानीय गौशाला में सेवा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। समाज को संगठित होकर शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान के लिए प्रयासरत रहने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों सदस्यों ने आपस में गुलाल लगाकर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे के त्यौहार को धूमधाम से मनाया। युवाशक्ति ने इस सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। माली समाज घाटवा की नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें गोपाल लाल को अध्यक्ष, रामपाल को उपाध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद सैनी को सचिव, राधेश्याम को कोषाध्यक्ष, गणेश सैनी को उपकोषाध्यक्ष, रामलाल सैनी को संयोजक नियुक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button