झुंझुनूताजा खबर

मॉडल विधान सभा चुनाव 2023 कार्यक्रम के लिए ट्रैनिंग सैशन का आयोजन

झुंझुनू, शनिवार को ज़िला मुख्यालय पर दो नंबर रोड पर स्थित एसएस मोदी विद्या विहार में अन्ना फाउंडेशन तथा द डाइस के द्वारा ज़िले की चयनित ग्यारह विधालयों के विद्यार्थियों तथा मुख्य कॉर्डिनेटर अध्यापकों को ट्रेनिंग प्रदान की गई। अन्ना फाउंडेशन के सचिव डॉ कमल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द डाइस के फाउंडर केशव गुप्ता तथा अन्ना फाउंडेशन के अध्यक्ष हरिराम चौधरी ने सभी बच्चों को संपूर्ण चुनाव की प्रक्रिया से अवगत करवाया।

इसके अलावा ज़िला प्रशासन झुंझुनू तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से छात्रों , अभिभावकों तथा आमजन को चुनावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अन्ना फाउंडेशन तथा द डाइस के द्वारा सभी विद्यालयों को 6 नवंबर को स्थानीय स्तर पर रैली के आयोजन के लिए सामग्री प्रदान करने के साथ ग्राउंड स्तर पर शत प्रतिशत चुनाव के लिए जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव दिये। 21 नवंबर 2023 को ज़िले के 11 विद्यालयों में मॉक चुनाव संपन्नकराने के तहत सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों में से कैमल पार्टी तथा चिंकारा पार्टी के प्रत्याशी भी घोषित किए गये। वहीं सभी छात्रों को बूथ स्तर पर चुनाव प्रक्रिया के भी डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम को सीए मनीष अग्रवाल तथा विजय मसीह द्वारा भी संबोधित किया गया।इस कार्यक्रम के माध्यम में ग्यारह विद्यालयों के लगभग पाँच हज़ार छात्र छात्राएँ प्रत्यक्ष रूप से मॉक इलेक्शन में अपनी भागीदारिता सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button