Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियोशेष प्रदेश

Video News – फिर से माली समाज के कार्यक्रम में अशोक गहलोत के नाम का आया भूचाल, झुंझुनू के बाद जयपुर में भी गूंजा जिंदाबाद

झुंझुनू की चेतना रैली में उठा गुब्बार जयपुर के महासंगम में बना भूचाल

विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर में आयोजित हुआ माली महासंगम

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन के दौरान झुंझुनू की तरह जयपुर में भी लगे नारे

झुंझुनू, जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज माली समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर माली महासंगम रैली का आयोजन किया गया। जयपुर में आज आयोजित हुआ माली महासंगम झुंझुनू की जनचेतना महारैली का वृहत स्तर का पार्ट 2 ही साबित हुआ क्योंकि दोनों में ही बहुत सारी समानताएं भी देखने को मिली। झुंझुनू की जनचेतना रैली में भी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शिरकत की थी और उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जैसे ही भाजपा का नाम लेना शुरू किया वैसे ही भीड़ में अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। ऐसी स्थिति आज जयपुर के माली महासंगम में देखने को मिली मौर्य के संबोधन के दौरान भीड़ ने जमकर अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। झुंझुनू की जनचेतना रैली का यह गुब्बार माली महासंगम में भूचाल का रूप ले लिया और स्टेडियम में लगभग 15 मिनट तक अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। बड़ी मुश्किल से हैं नारेबाजी कर रहे लोगों को काबू किया गया। वही झुंझुनू से गए सैनी समाज के बंधुओं ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से अचानक से अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगने लगे तो ऐसा लगा कि भूचाल आ गया हो या कोई बवाल हो गया हो। दोनों ही स्थानों पर अशोक गहलोत का नाम और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच यह समानता देखी गई कि उन्होंने संबोधन के दौरान जैसे ही भाजपा की नीतियों का बखान करना चाहा वैसे ही अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू हो गए। स्थिति को देखकर ऐसा लगा कि महफिल किसी की भी हो लेकिन नारे तो नायक के ही लगते हैं और सैनी समाज के लोगों ने भी जता दिया कि वर्तमान में अशोक गहलोत से बड़ा कोई जननायक नहीं है भले ही यह बात कुछ लोगों को नागवार क्यों न गुजरी हो।

Related Articles

Back to top button