झुंझुनूताजा खबर

शहरी नरेगा में ईमित्र से करवाएं पंजीयन

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना अन्तर्गत

झुंझुनू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के मुताबिक शहरी नरेगा शुरू हो चुकी है। उपखंड अधिकारी और नगर परिषद आयुक्त शैलेष खैरवा ने बताया कि शहरी नरेगा में पंजीयन के लिए ई मित्र अथवा नगर परिषद के कार्यालय में संपर्क कर जॉब कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। पंजीयन निशुल्क है।
गौरतलब हैं कि इन्दिरा गांधी रोजगार गारन्टी योजना लागू करने की घोषणा की गई है। इस योजना के से वितीय वर्ष 2022-23 से राज्य के शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को उनके द्वारा मांगे जाने पर प्रति वर्ष 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं सनोटेशन सम्पत्ति विरूपण कंजर्वेशन कार्य, सेवा कार्य, हेरीटेज से सम्बंधित कार्य एवं राज्य सरकार द्वारा समय समय पर अनुमत अन्य कार्य शामिल किये गये है। इच्छुक श्रमिक अपने वार्ड के नजदीकी ई मित्र या नगर परिषद कार्यालय में सम्पर्क करके या स्वयं के स्तर पर आवेदन करवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button