Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – चूरू में ए.सी.बी की कार्रवाई को लेकर मिल रही बड़ी खबर

जिले की राजलदेसर नगर पालिका में हुई कार्यवाही

दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-भारत सरकार का सामुदायिक संगठक (सीओ) 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] ए.सी.बी. मुख्यालय निर्देश पर चूरू इकाई द्वारा आज राजलदेसर नगर पालिका में कार्यवाही करते हुये दीपक कुमार सामुदायिक संगठक (सीओ) डीएवाई-एनयूएलएम ( दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-भारत सरकार) नगर पालिका राजलदेसर, जिला चूरू को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की चूरू इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा करवाये गये कार्यों के बकाया बिलों का भुगतान करने की एवज में दीपक कुमार सामुदायिक संगठक (सीओ) डीएवाई-एनयूएलएम (दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-भारत सरकार) नगर पालिका राजलदेसर, जिला चूरू द्वारा 10 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी, बीकानेर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी चूरू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज ट्रेप कार्यवाही करते हुये दीपक कुमार पुत्र रामकुमार सांखला निवासी आड़सर, तहसील श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर हाल सामुदायिक संगठक (सीओ) डीएवाई-एनयूएलएम (दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-भारत सरकार) नगर पालिका राजलदेसर, जिला चूरू को परिवादी से 10 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नंबर पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है। इस मौके पर ईसब अली एसआई, गिरधारी सिंह एएसआई , राजपाल सिंह,राजकुमार, राकेश मीणा,बसंत सिंह, दीपेश कुमार, कानिगण प्रमोद पुनिया , चालक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। समाचार लिखें जाने तक एसीबी टीम की कार्यवाही जारी रही ।

Related Articles

Back to top button