झुंझुनूताजा खबर

ज्योतिबा फुले व अंबेडकर जयंती को लेकर आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक

झुंझुनू, राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने कार्यालय से विज्ञप्ति जारी करते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती उनके कर्म क्षेत्र पुणे जिले में मनाने की घोषणा की है। इस संबंध में आदर्श समाज समिति इंडिया पुणे जिलाध्यक्ष जयश्री गुरव सहित अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है। जयंती को लेकर हडपसर पुणे में वैशाली गायकवाड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर चर्चा की गई। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यालय से सभा को संबोधित किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कुछ कार्यकर्ताओं ने मदर्स डे पर भी कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा। सभी से विचार विमर्श करने के बाद मदर्स डे पर भी कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मदर्स डे पर कार्य करने की जिम्मेदारी वैशाली गायकवाड़ को दी गई।

आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जायेगी। संस्थान के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जयंती मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म और कर्म क्षेत्र पुणे रहा है। इसलिए ज्योतिबा फुले की जयंती आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में महाराष्ट्र प्रदेश के पुणे जिले में मनाई जायेगी। इसके बाद 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जायेगी। मदर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका प्रारूप आगामी बैठक में तैयार किया जायेगा। बैठक में वैशाली गायकवाड़, जयश्री गुरव, भावना इंगवले, उज्वला गिड्डे, सुजाता गायकवाड़, परवीन जमादार, रागिनी ननवरे, उषा पाटील, तारा साहू, मनीषा वंकाडे, संगीता बोरकर, संगीता अवधूत, निता साखरे, संगीता दयाळ, साधना कदम आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button