ताजा खबरनीमकाथाना

विराट कवि सम्मेलन में देर रात तक झूमते रहे श्रोतागण

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन आयोजित

उदयपुरवाटी. कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित अग्रसेन विश्राम गृह में अग्रवाल समाज सेवा समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिमेष गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप गुप्ता, दोलत अग्रवाल रहे। विराट कवि सम्मेलन में देश विदेश में सुप्रसिद्ध हास्य कवि सोनी टीवी इंडिया लाफ्टर फेम मुन्ना बैटरी (मंदसौर), प्रेम के गीत गजलों की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्री गोरी मिश्रा (नैनीताल), सुप्रसिद्ध पैरोडीकार जीतकर आए मोहन मुंतजीर (दिल्ली), राष्ट्रभक्ति की कविताओं के ओजस्वी व ऊर्जावान कवि महेश डांगरा (टोंक), आपणी बोली के अंतरराष्ट्रीय स्तर का लोकप्रिय हास्य कवि, मंच संचालक हरीश हिन्दुस्थानी (नवलगढ़) ने अपनी ओजस भिवानी से देर रात तक स्रोतों को गुदगुदाया। विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन व मां सरस्वती के द्वीप प्रचलित कर किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कवि सम्मेलन पिछले कई वर्षों से लगातार अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित किया जा रहा हैं। मंच पर उपस्थित अतिथियों का अग्रवाल सेवा समिति के द्वारा पुष्पमाला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। अग्रवाल समाज अध्यक्ष विमल बंसल ने आए हुए अतिथियो एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। कवि सम्मेलन में अग्रवाल समाज अध्यक्ष विमल बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश शाह, कोषाध्यक्ष हिमांशु खैराड़ी, सचिव हीरालाल गोयल, गोपाल मंडावा, रामचंद्र पटवारी, रामजीवन शाह, रामवल्लभ खैराड़ी, देवकीनंदन अग्रवाल, ओमप्रकाश पंसारी, महेश खैराड़ी, सुभाष हरलालका, श्याम डोकानिया,सुशील रामुक़ा, राजेश चौधरी, सुभाष गोयल, लोकेश गोयल, किशोर गोयल, अशोक शाह छापोली, पवन शाह, संजीव अग्रवाल, रिसब अग्रवाल, मुरारी चिरानिया सहित काफी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button