झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना आज चौथे दिन सभा में बदला

चंंवरा चौफूल्या में

उदयपुरवाटी, [ जे पी महरानियां ] उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंंवरा चौफूल्या में व्यापार मंडल एवं किसान मजदूर संघर्ष समिति तथा किसान सभा के नेतृत्व में दिया जा रहा धरना आज चौथे दिन सोमवार को सभा में बदला। सभा की अध्यक्षता मोहर सिंह सैनी किशोरपुरा ने की। सभा को सुभाष बुगालिया, मूलचंद खरींटा किसान सभा तहसील अध्यक्ष, मदन यादव किसान सभा महामंत्री, पूजा पूर्व एसएफआई छात्रसंघ अध्यक्ष, हरिराम शीथल, आदि ने संबोधित किया। किसान सभा के महामंत्री मदन यादव ने बताया कि आज किसान व गरीब मजदूर की खराब स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा छः माह के बिजली बिल माफ किए जाएं। किसान सभा के जिला सदस्य अरविंद गढ़वाल व एसएफआई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा ने बताया कि वर्तमान शिक्षा नीति विद्यार्थियों के हित में नहीं है। किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा ने बताया कि बिजली के बढ़े हुए बिलों ने आम उपभोक्ता की कमर तोड़ दी है।सरकार ने कृषि विद्युत बिलों में दी जाने वाली सब्सिडी को बंद करके किसानों पर कुठाराघात किया है। किसानों को सब्सिडी दिलाने के लिए शीघ्र ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन रेणु चौधरी को धरनार्थियों ने ज्ञापन सौंपा। एईएन ने सितंबर माह में सड़क का काम चालू करने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल एवं किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष नत्थू राम सैनी ने बताया कि सड़क व ज्ञापन में दी हुई अन्य मांगों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभी तक सुध नहीं लेने पर धरना जारी रहेगा। धरनार्थियों ने सर्वसम्मति से ज्ञापन में दी गई मांगे पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया। सभा स्थल पर राजू देवी, सुषमा कुमारी, बनारसी देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, संतोष देवी, मिश्री देवी, जानकी देवी, धापली देवी व राकेश कुमार गुड़ा ढहर, मनोहर लाल गुड़ा, बंशीधर, पप्पू मिस्त्री, जीता राम टेलर, हीमता राम, भागीरथ सैनी, शिवपाल सैनी, भींवाराम, मालाराम सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।
वही इनका कहना है कि –
रेणु चौधरी एईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग गुढ़ा गोड़जी-
बजट की कमी व वर्षा ऋतु होने के कारण काम को रोका गया था सितंबर माह में काम चालू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button