झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

ज्योति विद्यापीठ का 7 वां वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न, एंबुलेंस का किया उद्घाटन

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 29 अक्टूबर 2023 को सातवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत 100 की बैठक व्यवस्था वाली कैंटीन, 50 स्टूडेंट की व्यवस्था की लाइब्रेरी, 34 स्टूडेंट की व्यवस्था वाली कंप्यूटर लैब एवं एंबुलेंस के भव्य उद्घाटन के साथ हुई l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी आरटीएस झुंझुनू , अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर अर्जुन दास जी महाराज दादू द्वारा बगड़, विशिष्ट अतिथि अनुसूईया सिंह जॉइंट डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन चुरु, विजेंद्र सिंह राठौड़ महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनू, महेश कलावत सीओ स्काउट झुंझुनू, सुमित्रा सैनी नगर पालिका अध्यक्ष चिड़ावा उपस्थित रहे ।इनके अलावा नगर पालिका बगड़ वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा, डॉक्टर नत्थू सिंह शेखावत, महेंद्र शास्त्री, नारायण रुंगटा, राजेंद्र प्रसाद सैनी, नरेश सिंह मलसीसर,कैप्टन विनोद कुमार सैनी, हरि सिंह शेखावत अजय कनोडिया सहित हजारों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। समस्त उपस्थित अतिथिगण का संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, प्रमोद कुमावत, दीपा कुमावत, सुलोचना देवी, रेणुका वर्मा, संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी, संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी, बद्री विशाल जांगिड़ ने स्वागत एवं सत्कार किया ।

संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी रमेश चंद्र वर्मा एवं उनके पूरे परिवार का 21 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं अभिनंदन पत्र का वाचन महेंद्र शास्त्री ने किया। स्वागत भाषण बद्री विशाल जांगिड़ ने दिया तथा संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी ने वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियां के बारे में अवगत करवाया। वार्षिक उत्सव के इस आयोजन पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की । सत्र 2021-22 एवं 22- 23 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को ₹11000 का एक चेक, ₹5100 के 6 चेक, ₹3100 के 7 चेक, ₹2100 के चेक सहित कुल 69600 रुपए की चेक राशि प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन दास जी महाराज ने सभी को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया तथा संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने समस्त उपस्थित जन्म का धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन प्राध्यापक अनुराग स्वामी एवं अध्यापिका कल्पना शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button