ताजा खबरसीकर

लोक परिवहन सेवा की बसों का नया रूट निर्धारित, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

प्रातः 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर भारी एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतया र्वजित

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। सड़क सुरक्षा के सभी मानकों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर डॉ यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा मानकों की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर डॉ यादव ने निर्देशित किया कि चूरू और बीकानेर जाने वाली लोक परिवहन सेवा की बसों का रूट पिपराली सर्किल से बगिया तिराहा होते हुए नवलगढ़ रोड़ से पुलिया के माध्यम से फतेहपुर रोड की तरफ किया जाए तथा सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर भारी एवं लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित किया जाए तथा ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड निर्धारित कर इनके शुल्क भी निर्धारित किया जाए ताकि मनमानी ना हो। ऑटो रिक्शा चालकों के आई कार्ड बनाकर बिना परमटि के ऑटो रिक्शा चला रहे चालकों पर र्कायवाही की जाए। वेंडिंग जोन का स्थान निश्चित किया जाए। नियम विरूद्ध बनने वाली बहुमंजिला इमारतों को सीज करने के आदेश दिए गए तथा शुरुआत उन बिल्डिंग से करने के लिए कहा गया है जो अभी अंडर कंस्ट्रंशन में है इसके साथ ही यूआईटी क्षेत्र में बनने वाली बिल्डिंग का सर्वे कर रिर्पोर्ट बनाई जाए ताकि अवैध रूप से बनी बिल्डिंग और मकानों का पता लगाया जाए। कोचिंग प्रतिनिधियों से कहा कि पिपराली रोड और नवलगढ़ रोड पर कुछ डेवलपमेंट वक्र्स करवाएं। खाटू में पार्किंग व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि का इस्तेमाल केवल उसी के लिए हो नहीं तो लैंड एलॉटमेंट कैंसिल कर दिया जाएगा। सड़क किनारे बिल्डिग्ंस की अनुमति नियमों के तहत ही दी जाए तथा जिन्होंने अवैध निर्माण कर रखे है उनको नोटिस जारी किए जाए। साथ ही जिन-जिन को नोटिस जारी किए गए हैं उनकी लिस्टिंग तैयार करके अगली बैठक में पेश की जाए। नियमों के विरूद्ध बने पेट्रोल पंप की लिस्टिंग तैयार कर संबंधित विभाग के निदेशक को पत्र लिखने की कार्यवाही करें। नेशनल और स्टेट हाईवे पर स्थित जीन भी टोलस पर फास्टटैग की सुवधिा नहीं है वहां इसकी व्यवस्था करने के लिए संबंधित अथॉरिटी को लेटर लिखा जाए। गुड्स केरियर वाहनों का इस्तेमाल अगर सवारियों के लिए किया जाता है तो उनका चालान बनाया जाए।

इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार, सीओ टे्रफिक सिटी विकास कुमार, एसई पीडब्ल्यूडी महेन्द्र झाझड़िया , जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा, एपीआरओ राकेश कुमार सहित ऑटो यूनियन, बस यूनियन के प्रतिनिधि, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button