एक करोड़ से अधिक की मूंगफली का हुआ गबन
राजलदेसर थाने में हुए दो अलग-अलग मामले दर्ज
क्रय विक्रय सहकारी समिति के मैनेजर पर आरोप
दो उपकेंद्रों के व्यवस्थापकों ने लगाया आरोप
राजलदेसर (सुभाष प्रजापत) कूटरचित तरीके से एक करोड़ सात लाख 94 हजार 548 रुपए की मूंगफली को हड़प करने का आरोप लगाते हुए राजलदेसर पुलिस थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने ग्राम सेवा सहकारी समिति परसनेऊ के व्यवस्थापक 52 वर्षीय मनोज जाट एवं भानुदा समिति के व्यवस्थापक 54 वर्षीय देवेंद्रकुमार जाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 24 फरवरी को मामला दर्ज होने के बाद थानाधिकारी रमेश पन्नू ने शुक्रवार को दोनों उपकेंद्रों के व्यवस्थापकों से मूंगफली खरीद के रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा है, ताकि मामले की जांच की जा सके। प्रकरण के अनुसार क्रय विक्रय सहकारी समिति से अनुबंध कर ग्राम सेवा सहकारी समिति परसनेऊ व भानूदा ने किसानों से मूंगफली की फसल की खरीद शुरू की थी तथा मॉनिटिरंग का कार्य क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक रोहित अलारिया तथा परिवहन का कार्य फर्म गजानंद कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था। लेकिन जब किसानों से खरीदी गई पैदावार का मूल्य उन्हें नहीं मिला, तो मामले की जांच की गई। जांच में पता चला कि इन लोगों ने षड़यंत्रपूर्वक भानुदा उपकेंद्र की 90 लाख 44 हजार 778 रुपए तथा परसनेऊ उपकेंद्र की 17 लाख 49 हजार 777 रुपए कीमत की मूंगफली को फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प कर लिया गया है। वहीं इस मामले में व्यवस्थापक अलारिया का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है तथा जांच में स्थित स्पष्ट हो जाएगी कि कौन दोषी है।