झुंझुनूताजा खबर

लोयल के बीएसएफ जवान सुनील काजला हार्ट अटैक से मौत, बेटे अमन काजला ने दी मुखाग्नि

126 बटालियन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा) उपखंड के गाँव लोयल के बीएसएफ के जवान सुनील काजला का ह्रदय गति रुक जाने के कारण सोमवार को मौत हो गई। उनके बड़े भाई अनिल कजला ने जानकारी देते हुए बताया सुनील काजला 53 वर्ष, 27 मार्च 1990 को जोधपुर में 102 बटालियन बीएसएफ में जीडी सिपाही के रूप में भर्ती हुए थे। 8 अप्रेल 2011को एचसी जीडी 104 बटालियन बीएसएफ प्रमोट किया गया वर्तमान में कच्छ के भुज क्षेत्र गुजरात मैं तैनात थे। 83 बटालियन बीएसएफ बाड़मेर में सीमा पर सीमा ज्ञान का प्रशिक्षण का कार्य कर रहे थे इसी दौरान करीब 12:30 बजे अचानक चक्कर आने लगे तो उनको तुरंत सोमवार को सिविल हॉस्पिटल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर जब उनके गांव पहुंचा तो पत्नी बेटे बेटी और भाई का रो-रो कर बुरा हाल हो गया पत्नी बेसुध होकर बेहोश हो गई संभाले से भी नहीं समल पा रही थी पूरे घर में हाहाकार मच गया। पूरे लोयल गांव में शोक की लहर छा गई व्यापारियों ने अपने दुकाने एवं प्रतिष्ठान बंद कर दिए। उनके एक बेटा अमन काजला 20 वर्ष जो मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझुनू में सेकंड ईयर में पढता है तथा बेटी अनुष्का 17 वर्ष केंद्रीय विद्यालय झुंझुनू में 11वीं में पढ़ाई कर रही है । पत्नी मोनिका48 वर्ष ग्रहणी है। शव यात्रा में झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर पूर्व खेतड़ी विधायक पूर्ण मल सैनी सहित हजारों ग्रामीण सम्मिलित हुए जिन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुखाग्नि उनके बेटे अमन काजला ने दी। जयपुर से आई 126 बटालियन बीएसएफ के इस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।तिरंगा ध्वज उनके बेटे अमन को सौंपा गया। इस अवसर पर सरपंच महेंद्र काजला, अनिल काजला, सूबेदार शीशराम काजला, हवलदार रोहिताश, बलबीर काजला, जसरापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र काजला ,कैप्टन विनोद काजला, मैनेजर रोहिताश, काजला, प्रकाश बेरवाल ,अशोक जोशी, सांवरमल मीणा ,रंगलाल लमोरिया, पूर्व इंस्पेक्टर शीशराम नेहरा, रवि प्रकाश कोठारी, चंदगीराम, रामकिशन धनकड़, सूबेदार मोहर सिंह, रोहिताश वकील, रामकुमार, संजय, हवा सिंह ,मीर सिंह, पूर्व सरपंच कुंभाराम, विनोद काजला, हवलदार हंसराम लांबा, सुभाष काजला ,धर्मपाल, धर्मेंद्र, बाबूलाल, हवलदार मनीराम, काजला, गुड्डू सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button