झुंझुनूपरेशानी

देरवाला पहाड़ी में खनन व क्रेसर को बंद कराने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन

देरवाला पहाड़ी में चल रहे खनन व क्रेसर को बंद कराने की मांग को लेकर देरवाला पहाड़ी समिति एवं ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति ने बताया के इससे पहले भी ग्रामिणो की शिकायत पर 24 फरवरी 2000 को जिला कलेक्टर के आदेश पर उपखण्ड अधिकारी को जांच रिपोर्ट पर जिला कलेक्टर के आदेश द्वारा 22 मार्च 2000 को खनन बन्द किये जाने के आदेश पारित किये जाने पर भी आज तक उक्त आदेश की अनुपालना नहीं हुई है। कार्यालय उपखण्ड अधिकारी से 4 दिंसम्बर 2000 व 15 अक्टुबर को पुन: जांच रिपोर्ट आपकी सेवा में प्रेषित कि गई तथा कार्यालय उपखण्ड अधिकारी झुंझुनंू से खनिज अभियन्ता को उक्त आदेश की अनुपालना बाबत 8 जुलाई 2010 व 15 दिसम्बर 2007 को पत्र प्रेषित किये गये थे। लेकिन आज तक उक्त आदेश की अनुपालना नहीं हुई। इस बाबत में कार्यालय से खनिज अभियन्ता को दो पत्र, चार स्मरण पत्र, चार आद्र्ध शासकिय पत्र, दो अद्र्ध शासकिय पत्र प्रमुख शासन सचिव खान विभाग को दिये जाने के बावजुद भी खनिज अभियन्ता ने आज तक कोई जवाब देना जरूरी नहीं समझा। ज्ञापन सौंपकर मांग की गयी है कि खनन कार्य को बंद किया जाए। ज्ञापन देने वालो में महेश कुमार, हरिराम, राजेन्द्र, करणी राम, रामदेव, सहित देरवाला संघर्ष समिति के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button