ताजा खबरसीकर

शिविर में युवाओं ने दिखाया उत्साह, 221 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

खाचरियावास में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

दांतारामगढ़,( प्रदीप सैनी) श्रीमती कमला देवी धूत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाचरियावास में युवा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 14 वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस उपलक्ष पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह शेखावत स्मारक से स्वास्थ्य केंद्र तक महर्षि परशुराम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं रक्तदान महादान के स्लोगन के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज व भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम भारत डायनामिक लिमिटेड के नव निदेशक राजेन्द्र सिंह शेखावत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रदेश प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, गोगोवास सरपंच प्रभु सिंह गोगावास, समिति अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा व सरपंच रामलाल मीणा ने दीप प्रज्वलित व मंत्र उच्चारण करके किया गया। इस दौरान महाराज ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और आभार व्यक्त किया तथा योग के लाभ बताया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने 50 बार रक्तदान करने वाले नरेंद्र वर्मा, 44 बार रक्तदान करने वाले प्रमोद कुमार शर्मा, 23 बार रक्तदान करने वाले श्रवण बुरड़क, 21 बार रक्तदान करने वाले करड़ के पूरणमल बाकोलिया का सम्मान किया गया तथा सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर, श्री कल्याण अस्पताल सीकर, बीडी मेमोरियल जयपुर, जनकल्याण जयपुर, गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर की टीमों ने 221 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक की टीमों के लिए अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था भामाशाहों ने की। इस दौरान दिग्विजय सिंह शेखावत, चंद्रप्रकाश शास्त्री, चिरंजीलाल जैन, पूर्व सरपंच संतोष सोलंकी, डीपी सोलंकी, नरेंद्र सिंह शेखावत, लालचंद बुरड़क, सागर नेमीवाल, गिरधारी लाल ऐचरा, समिति के सचिव रवि पुजारी, सद्दीक मंसूरी, सम्मद खान, प्रभुदयाल कुमावत, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील धायल, डॉ. किशन मेहरड़ा, नर्सिंग इंचार्ज किशन लाल मांडिया सहित अनेकजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button