ताजा खबरसीकर

रींगस कस्बे में 48 करोड़ 20 लाख के होंगे विकास कार्य

सर्वसम्मति से बजट हुआ पारित

रींगस (अरविन्द कुमार) रींगस पालिका सभागार में गुरुवार को बजट बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने की। बजट बैठक में 24 पार्षद उपस्थित रहे जबकि वार्ड 9 के पार्षद योगेंद्र भामु अनुपस्थित रहे। जबकि पार्षद किरण मावलिया, सुमन बलौदा, भागीरथ सिंह तंवर बजट पारित होने से पहले ही मीटिंग छोड़ कर चले गए।सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित पार्षद सुमंत पारीक व रक्षपाल देवंदा का माला पहनाकर स्वागत किया गया !बजट एजेंडे के अनुसार बजट पर चर्चा की गई इसके उपरांत सर्वसम्मति से पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल द्वारा 48 करोड़ 20 लाख 89 हजार रुपए का बजट वितीय वर्ष 2020-21 के लिए पारित किया गया। विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए पार्षद अखिलेश भातरा ने आनासागर का उद्धार कर पार्क के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया पार्षद अमित शर्मा ने आरएसडब्ल्यूएम द्वारा नदी क्षेत्र में जलाए गए कचरे से प्रदूषण फैला जिस पर कार्रवाई की जाए और आरएसडब्ल्यूएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। आरएसडब्ल्यूएम के फाइबर प्लांट से कस्बे वासियों के कैंसर पीड़ित होने की जानकारी दी गई। सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए पार्षद अमित शर्मा ने कहा कि नगर पालिका परिसर में स्थित शौचालय की गंदगी बाहर खुले में फैली रहती है जिससे जनसांख्यिकी कार्यों के लिए आने वाली जनता परेशान होती है। नवनिर्वाचित पार्षद सुमंत पारीक ने नगर पालिका प्रशासन को भवन निर्माण के लिए एनओसी जारी करने की बात कही और कहा कि आगामी बोर्ड मीटिंग में गत 6 माह में जारी किए गए एनओसी का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाए। सुमंत पारीक ने पालिका क्षेत्र में विकास कार्य सद्भावना से करवाने की बात कही। विष्णु गंगावत ने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि भैरुजी जोहड़ी के जीर्णोद्धार के लिए अलग से बजट स्वीकृत किया जाए और पालिका क्षेत्र में भूमिगत नालें डाले गए हैं उनको सिवरेज के रूप में विकसित किया जाए साथ ही कल्याण पुस्तकालय व नगरपालिका के सभागार का पुनर्निर्माण करवाया जाए। पार्षद अशोक कुमावत ने खाटूश्याम जी नगर पालिका की तर्ज पर पार्किंग व्यवस्था विकसित करवाने व भैरुजी मोक्ष धाम का सौंदर्यकरण की बात कही। पार्षद खेमराज धाबाई ने स्टेशन बाजार में श्याम मेले से पूर्व अतिक्रमण हटाने की बात पर जोर दिया। इस पर अधिशासी अधिकारी ने पुलिस जाब्ता मिलते ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।पार्षद मुकेश कुमावत ने 2015 में लगाई गई 4 बीपीएल फाइलों के कार्ड जारी करने की बात पर अधिशासी अधिकारी ने पहले गुम होने व दोबारा आवेदन करवाने की बात कही। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी, लेखाकार रामगोपाल बींवाल, पार्षद अखिलेश भातरा, सुमन्त पारीक, अमित शर्मा, अशोक कुमावत, खेमराज धाबाई, सुनील बाजिया, हेमंत मीणा, दीपशिखा सैन, अनीता शर्मा, शशिलता चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button