रीट परीक्षा 2021 में पास करवाने का झांसा देकर 16 लाख रुपये हड़पने का आरोपी गिरफ्तार
ठगी करने वाले आरोपी ने स्वयं को बताया था इंस्पेक्टर
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया ] अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ पुलिस थाना अजीतगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित राव मानसिंह उर्फ मानसिंह यादव पुत्र भरता राम यादव निवासी ढाणी सीताली तन हाजीपुर पुलिस थाना बानसूर जिला अलवर को आसूचना संकलन कर गिरफ्तार किया है। परिवादी योगेश कुमार पुत्र रघुनाथ यादव निवासी अणतपुरा पुलिस थाना अजीतगढ़ ने एक रिपोर्ट पेश की कि आरोपीगण मानसिंह पुत्र भरताराम,झुमरी देवी,नन्छूराम,पूजा पुत्री नन्छूराम,बलबीर उर्फ बीरबल मीणा निवासी शाहपुरा पुलिस थाना शाहपुरा जिला जयपुर ग्रामीण द्वारा प्रार्थी के साथ परीक्षा में पास करवाने के नाम को लेकर रुपये हड़प कर धोखाधड़ी की जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण घटना का मास्टर माइंड राव मानसिंह उर्फ मानसिंह यादव ने स्वयं को इंस्पेक्टर होना बताकर परिवादी को रीट परीक्षा 2021 में पास करवाने का झांसा देकर परिवादी से 16 लाख रुपये की ठगी कर ली। रीट परीक्षा भर्ती 2021 रद्द होने के बाद परिवादी द्वारा अपने रुपये वापस मांगने पर राव मानसिंह रुपये वापस देने में आनाकानी करने लगा। जिस पर परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई ।रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर गंभीरता से अनुसंधान जारी है।