जलदाय विभाग और ग्राम पंचायत दोनों बने हुए हैं जानबूझकर अनजान
टंकी के पास से बनाई गई सड़क भी करती है भ्रष्टाचार के बोलबाले को बयां
इस्लामपुर, इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर 4 में जलदाय विभाग की टंकी के नीचे गांव का संक्रमित कूड़ा कचरा डाला जाता है । जिसके चलते संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है । एक तरफ कोरोना संक्रमण के दौर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है वहीं जलदाय विभाग की टंकी के नीचे कचरा डाला जाना और इस पर कोई कार्यवाही नहीं करना बड़ी गंभीर बात है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस टंकी के पास ही पानी सप्लाई के वाल्व लगे हुए हैं जहां पर कचरा डाला जाता है जिसके चलते संक्रमण फैलने की संभावना तो है ही साथ ही एक मंदिर भी नजदीक पड़ता है । इसके बावजूद ग्रामीणों ने बताया कि कई बार टंकी के नीचे मरे हुए जानवर तक लाकर डाल दिए जाते हैं । वार्ड नंबर 4 के पंच लालचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी की टंकी के नीचे कचरा डाला जाता है क्योंकि टंकी के चारों तरफ चारदीवारी नहीं है और यही पर पानी सप्लाई के वाल्व लगे हुए हैं। कई बार इस मामले में ग्राम पंचायत तथा जलदाय विभाग को सूचित करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है । साथ ही उन्होंने बताया कि आस पास दो-तीन स्कूले है जिसके कारण बच्चे टंकी की खुली पड़ी सीढियों के ऊपर चढ़ते रहते हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । टंकी के नीचे कचरा डाला जाता है वह संक्रमित होता है जिसके चलते रोग फैलने की आशंका बनी हुई है । कई बार तो रस्ते से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है लेकिन जलदाय विभाग और ग्रामपंचायत दोनों ही इस मामले मे अंजान बने हुए हैं। वही टंकी के पास से गुजरने वाली सीमेंट की सड़क को कुछ महीनों पूर्व ही बनाया गया था लेकिन बनाने के कुछ समय पश्चात ही सड़क की सीमेंट पानी में बह गई जिसके चलते अब सड़क के रूप में सिर्फ कंक्रीट के अवशेष ही बचे हुए हैं। इससे कई बार दुपहिया वाहन फिसल चुके हैं । वहीं सड़क की स्थिति को देखकर सहज ही भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है यह भी एक जांच का विषय है।