Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News- लो फिर आ गई सरकार और प्रशासन के परीक्षा की घड़ी : REET परीक्षा

रीट परीक्षा की तैयारियां पूर्ण, प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्थाए

23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली है रीट की परीक्षा

प्रदेश के साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी होंगे दौड़ में शामिल

झुंझुनू, प्रदेश की परीक्षा प्रणाली की प्रतिष्ठा पर जिस परीक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए थे यानि रीट की परीक्षा एक बार फिर से आयोजित होने जा रही है। 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली इस बड़ी परीक्षा के लिए इस बार प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। इस परीक्षा में केवल राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और इनके प्रशिक्षण इत्यादि का काम भी पूरा कर लिया गया है। हर जिले के जिला कलेक्टर इस परीक्षा की व्यवस्थाओं पर सीधे निगाह बनाए हुए हैं। झुंझुनू जिले की बात करें तो रीट परीक्षा को लेकर झुंझुनू जिले में 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं जिले में 19728 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा में प्रदेश के अभ्यर्थियों के अलावा दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी भाग लेंगे। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने उनके रुकने और रहने की व्यवस्था के लिए भी व्यापक प्रबंध किए हैं। वही 5 परीक्षा केंद्रों पर जोनल फ्लाइंग टीम बनाई गई है और 10 परीक्षा केंद्रों पर एरिया फ्लाइंग टीम बनाई गई है। वही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में परीक्षा सामग्री के अलावा किसी भी प्रकार की अन्य वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने परीक्षार्थियों पर समय का विशेष ध्यान रखने के लिए भी कहा है। पिछली रीट परीक्षा में सीकर जिले के एक परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से वंचित रही लड़कियों की रोने की दहाड़ की खबर प्रमुखता से चली थी जिसके चलते सीकर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि परीक्षार्थी को सेंटर में दस्तावेज संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक हर संभव मदद करें। सीकर जिले में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर परीक्षा में लगे वाहनों की जीपीएस द्वारा ट्रैकिंग में मॉनिटरिंग करवाने के लिए जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग सीकर में कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रभारी अधिकारी और कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। वही परीक्षार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जो ड्रेस कोड सहित अन्य नियम है उनकी भी सख्ती से पालना करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button