Breaking Liveचिकित्साझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – अस्पताल में लपका गिरोह और मिली भगत वाले स्टाफ पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर के दौरे के तुरंत बाद हरकत में उपखंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग

चिड़ावा उप जिला अस्पताल में लपका गिरोह और मिलीभगत वाले स्टॉफ पर होगी सख्त कार्रवाई

जिला कलेक्टर की अस्पताल विजिट के बाद एसडीएम ने मीटिंग कर दिए निर्देश

झुंझुनूं चिड़ावा अस्पताल में निजी लैब संचालकों द्वारा मरीजों को अस्पताल से बाहर ले जाकर उनकी जांचे निजी जांच लैब से करवाने के मामले संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की तैयारी की है। आज बुधवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के विजित के बाद मिले निर्देश सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉ सुमनलता और बीसीएमओ डॉ तेजपाल कटेवा की एसडीएम बृजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में अस्पताल की अस्पताल की व्यवस्थाओ को सुधारने के अहम निर्णय लिऐ गए। एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में निजी लैब का कोई भी व्यक्ति मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी जरूरत पड़ने पर लेब का लाईसेंस रद कर सीज करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। साथ ही अस्पताल के स्टॉफ की मिली भगत अथवा संदिग्ध भूमिका मिलने पर स्टॉफ के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर एविडेंस जुटाकर कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने उप जिला अस्पताल चिड़ावा का निरीक्षण किया जिसमें कनिष्ठ सहायक संजय कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार जागिड़ अनुपस्थित मिलने पर नोटिश जारी किया। इसके बाद सीएमएचओ ने पीएचसी नरहड़ का निरीक्षण किया और वहा की समस्या सुनी। वही आपको बता दे कि जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई और मरीजों को मिलनी वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निजी लैबों पर जांच करवाने के संबंध में जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया, जिस पर जिला कलक्टर ने तुरन्त उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता व बीसीएमओ चिड़ावा को इन निजी लैबों की जांच करने के निर्देश दिए गए। निरक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने उप जिला अस्पताल के परिसर में वेटिंग एरिया में टूटी हुई कुर्सियों आदि हटाने एवं वेटिंग एरिया को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी चिड़ावा व तहसीलदार चिड़ावा मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button