रानोली पुलिस ने ट्रक को जब्त कर किया एक को गिरफ्तार
रानोली, [राकेश कुमावत ] रानोली पुलिस ने अन्तराज्यीय शराब तस्कर द्वारा ट्रक में लोहे का केबिन बनाकर गुजरात लेजाई जा रही करीब 30 लाख रूपये की अवैध हरियाणा निर्मित शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी सुभाष यादव को मुखबीर खास व डी.एस.टी चुरु से प्राप्त गोपनीय सूचना पर अखेपुरा टोल प्लाजा से पहले नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबन्दी के दौरान सीकर की ओर से ट्रक आता दिखाई दिया जिसको जाप्ते के द्वारा रुकवाया गया। ट्रक के चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनोहर पुत्र धीमाराम जाति विश्नोई निवासी सोनडी थाना सेडवा जिला बाडमेर का होना बताया, ट्रक मे उपर कागज के स्क्रैप कचरे के बण्डल भरे हुये थे। ट्रक में लोहे की चदरों से बने केबिन को गलेन्डर की सहायता से कटवाया जाकर खुलवाया गया तो उसमे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रान्डो की 430 कार्टून बरामद कर आरोपी मनोहर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। मुलजिम ने पुलिस की नजरो से बचने के लिए ट्रक की बॉडी मे लगभग पूरी लम्बाई में लोहे की मजबूत चादर का केबिन बना रखा था जिसके उपर व पीछे कागज के स्क्रैप के बण्डल रखे थे ताकि किसी को शक नहीं हो। केबिन के अन्दर शराब की पेटियों भरी थी तथा केबिन को वैल्डिग किया हुआ था।