महिला मनरेगाकर्मियों की सजगता से लूट की वारदात टली
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर के पर्यावरण चौक और सोमनाथ मंदिर के बीच सोमवार को महिला मनरेगाकर्मियों की सजगता से एक लूट की वारदात टल गई। एएसआई रामनिवास मीना ने बताया कि दानुसर के 24 वर्षीय जगन्नाराम पुत्र लादूराम जाट सोमवार सुबह बस में सवार होकर सरदारशहर आया और वहां से काका कॉलोनी में अपने चाचा के पास आया। वहां से बाइक पर सवार होकर मुख्य बाजार की ओर जा रहा था।इसी दौरान पर्यावरण चौक और सोमनाथ मंदिर के बीच कार में सवार होकर आए चार लोगों ने चलती बाइक से जगनाराम के पास से नगदी से भरी बैग छीन ली और वहां से भागने लगे। तभी वहां पर काम कर रही महिला मनरेगाकर्मियों ने लुटेरों के आगे घेराबंदी कर बैग को वापस छीन लिया। घटना की सूचना पर एएसआई रामनिवास मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।एएसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि जिले भर में नाकाबंदी करवा दी गई है। लुटेरों की तलाश की जा रही है। लुटेरे कार में सवार थे। महिला मनरेगा कर्मी रुक्मिणी देवी ने बताया कि मनरेगा पर काम करने वाली सभी महिलाएं यहां पर बैठी थी। तभी एक गाड़ी आई और बाइक सवार को नीचे पटककर बैग छीन कर भागने लगे। तभी हम सब महिलाओं ने उनका सामना किया और बेग को वापस छीन लिया। उसके बाद सभी लोग वापस गाड़ी में सवार होकर भाग गए।पीड़ित जगनाराम ने बताया कि मैं सुबह सरदारशहर आया था और उसके बाद काका कॉलोनी स्थित अपने चाचा के घर से बाइक लेकर बाजार की ओर जा रहा था। मेरे पास एक बैग था जिसमें कुछ जरूरी कागजात और नगदी थी। पर्यावरण चौक से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से आई एक कार में से सवार कुछ लोग उतरे और मेरे से बैग छीन लिया। इस दौरान बाइक भी गिर गई। मैंने शोर मचाया तो पास में काम कर रही मनरेगा महिला कर्मियों ने इन लोगों से बैग को वापस छीन लिया। उसके बाद ये लोग वापस गाड़ी में सवार होकर भाग गए।