चुरूताजा खबर

आरजीएचएस कटौती करवाएं पुलिसकर्मी

चूरू, जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में 01 जनवरी 2004 एवं इसके पश्चात नियुक्त सेवारत राज्यकर्मी जो आरजीएचएच योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं, अपने वेतन से अंशदान की कटौती करवाया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि कटौती यदि किसी कारणवश नही करवाई गई और जो अब आरजीएचएस  का विकल्प चुन कर योजना के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे कार्मिक आरजीएचएस की अंशदान कटौती के विकल्प पत्र की मूल प्रति निर्धारित प्रोफार्मा में वेतन शाखा में तीन दिवस में आवश्यक रूप से जमा करवाना सुनिश्चत करें ताकि सम्बंधित की आरजीएचएस के अंशदान की कटौती फरवरी 2022 के वेतन से की जा सके, इसके पश्चात दिये गये विकल्प पत्रों पर विचार नही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जुलाई 2021 देय अगस्त 2021 से अब तक सम्पूर्ण अंशदान की प्राप्ति हुए बिना लाभार्थी आरजीएचएस के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे। आरजीएचएस के अन्तर्गत कटौती नहीं करवाने वाले कार्मिकों को इस योजना का लाभ देय नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button