झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

गुड़ा खेड़ा व कल गांव में कम मजदूरी मिलने पर नरेगा कर्मियों में रोष

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] ग्राम पंचायत गुड़ा खेड़ा व कल गांव में चल रहे नरेगा के तहत कार्य में लोगों से मजदूरी करवाई जा रही है। पूरी मजदूरी के नहीं मिलने पर मजदूरों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। प्रति मजदूर को 40 रु प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है। जबकि एक मजदूर की मजदूरी 200रु प्रति दिन की बताई जा रही है। नरेगा कर्मियों के साथ व्यवहार भी अच्छा नही जा रहा है। नरेगा कर्मियों ने बुहाना वीडियो को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि हमने ग्राम सेवक को भी शिकायत की थी। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मौके पर विद्या, हरिसिंह, सुरेश, ममता, संतोष, सावित्री, मंजू, कमलेश आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button