चुरूताजा खबर

18 मजदूरो को किया नेपाल रवाना

युवा शक्ति मंच संस्था व श्री राम माध्यमिक विधालय के प्रयासों से

सरदारशहर(सुरेशकुमार शर्मा) आज 18 नेपाली मजदूरों को हाथ मे भारत का तिरंगा देकर नेपाल के लिए रवाना किया गया। सरदारशहर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, विकास अधिकारी संत कुमार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, कानूनगो प्रहलादराय पारीक व गांधी विद्या मंदिर के डॉक्टर रविंद्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मजदूरों को नेपाल के लिए रवाना किया। इस अवसर पर एबीबीओ अशोक गौड, गांधी विद्या मंदिर से हरपाल सिंह, युवा संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पारीक, संयोजक सुनील मिश्र, युवा नेता जितेन्द्र राजवी, नगरपालिका के उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, समाज सेवी मुमताज अली, टीटी संजय भाट, भरत शर्मा, पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित गांधी विधा मंदिर का स्टाफ उपस्थित था। संस्था के सुनील मिश्रा ने बताया कि शहर के भामाशाह विकास मालू की बालाजी रसोई के सहयोगी भाई जितेन्द्र राजवी व किसान सभा की तरफ से जनता रसोई के भाई रामकिशन छिंपा ने मेरे एक छोटे से निवेदन पर इन मजदूरों को 10 दिन तक भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई।

Related Articles

Back to top button