आरोपीयों के पास से करोडो रूपयों के लेनदेन का मिला हिसाब
झुंझुनू, झुंझुनू एजीटीएफ व सिंघाना पुलिस ने ऑनलाईन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजामं दिया है। कस्बा सिंघाना मे अवैध रूप से ऑनलाईन बुक गेमिंग खिलाते हुये पाये जाने पर चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । वही गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से सट्टा साम्रगी 14 एंड्रॉयड मोबाईल,एक एटीएम कार्ड, एक वाईफाई सैट, 6 मोबाईल चार्जर, एक्सटेंशन बॉक्स, 5 सीम मय पर्ची, डायरी के 55 पेज, 7 पर्चियां, एक इन्वेटर, एक बैट्री जप्त की गई । श्री श्याम ऑनलाइन बुक के नाम से संचालित किया जा रहा था ऑनलाइन गेमिंग बुक। थानाधिकारी सिंघाना कैलाशचंद यादव को सुचना मिली की बुहाना मोड़ के पास सिंघाना में सुरेश सैनी के मकान में अवैध रूप से ऑनलाईन जुआ चल रहा है इस सूचना पर बुहाना मोड सुरेश सैनी के मकान पर पहुचे जहा पर मकान के अन्दर तलाश किया गया तो एक कमरे मे चार लडके बेठे दिखाई दिये। कमरे के अन्दर मोबाईल फोन, चार्जर, हिसाब की पर्चिया, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, खाली लिफाफे, पर्चियो में लपेटी हुई मोबाईल सीम, खुले हुये पैन, 06 मोबाईल चार्जर, एक एक्सटेंशन बिजली बोर्ड मिले इस प्रकार कुल 14 मोबाईल, 07 बाल पैन, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, तीन लिफाफे, एक वाईफाई सैट, 6 मोबाईल चार्जर, एक एक्सटेंशन बॉक्स, 5 सीम मय पर्ची, 55 पेज डायरी के, एक फोटोप्रति बैक ऑफ बड़ौदा खाता, 7 पर्चिया, एक इन्वेटर, एक बैट्री मिली जिस पर उक्त चारो लडको का नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र बाबुलाल गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बाघोली पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला नीमकाथाना दुसरे ने सुरेन्द्र लोरा पुत्र गिगाराम लोरा जाति जाट उम्र 21 साल निवासी रणजीतपुरा पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण, तिसरे ने हरिराम सैनी पुत्र पप्पुराम सैनी जाति माली उम्र 22 साल निवासी पौख पुलिस थाना गुढागौड़जी जिला झुंझुनू व चौथे ने संजय कुमार पुत्र सुखदेव जाति जाट उम्र 26 साल निवासी कंवरपुरा पुलिस थाना खण्डेला जिला सीकर होना बताया। इस प्रकार उक्त लोगो द्वारा गेम के सट्टे पर खाईवाली व लगाईवाली द्वारा एक पक्ष को नाजायज लाभ तथा दूसरे पक्ष को नाजायज हानि पहुंचाया जाना धोखाधड़ी, इलेक्ट्रोनिक उपकरणो से करना पाया जाने पर चारो मुल्जिमान को गिरफ्तार व जुआ साम्रगी को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू